MNNIT welcomes all New B.Tech., M.Tech., M.C.A.,M.B.A, M.Sc. & Ph.D. students.

संस्थान में प्रत्येक तिमाही में हिन्दी की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें विशिष्ट वक्ताओं को आमंत्रित करते हुए तकनीकी कार्यों में हिन्दी के प्रयोग, सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग में आ रही समस्याओं के समाधान, यूनिकोड के माध्यम से हिन्दी टाइपिंग आदि जरूरी पहलुओं पर विचार-विमर्श एवं जानकारी प्रदान की जाती है। सुलभ सन्दर्भ के लिए पिछली कार्यशाला दिनांक 19.09.2022 के आयोजन का संक्षिप्त विवरण देखा जा सकता है।