PG (M.Tech. / MBA) Full-time Sponsored and PhD (under Visvesvaraya PhD Scheme) Admission AY 2025-26 has started. | PhD Admission process for Odd Semester 2025-26.

संस्थान में प्रत्येक तिमाही में हिन्दी की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें विशिष्ट वक्ताओं को आमंत्रित करते हुए तकनीकी कार्यों में हिन्दी के प्रयोग, सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग में आ रही समस्याओं के समाधान, यूनिकोड के माध्यम से हिन्दी टाइपिंग आदि जरूरी पहलुओं पर विचार-विमर्श एवं जानकारी प्रदान की जाती है। सुलभ सन्दर्भ के लिए पिछली कार्यशालाओं का संक्षिप्त विवरण देखा जा सकता है।