मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रसायन विभाग द्वारा ‘‘विज्ञान और तकनीकी के छात्रों के लिए हिन्दी भाषा का महत्व’’ विषय पर एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन आभासी माध्यम द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में आमंत्रित मुख्य वक्ता डॉ. राम मोहन पाठक (भूतपूर्व कुलपति, निदेशक, आचार्य, डीन) महामना मदनमोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के द्वारा व्याख्यान दिया गया। द्वितीय वक्ता के रूप में कृतकार्य प्रोफेसर वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी, हिन्दी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा व्याख्यान दिया गया। संस्थान के हिन्दी अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र मिश्र द्वारा कार्यशाला का निष्कर्ष बताया गया। इस कार्यशाला में संस्थान के निदेशक, संकाय सदस्य तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Event Date: 31-05-2022