Media cell

Motilal Nehru National Institute of Technology Allahabad

Prayagraj (U.P) - 211004

Media Photos and Activities of 2023

आईआईटी पलक्कड़, केरल के प्रतिनिधि मंडल का विदाई समारोह

30 मई 2023: युवा संगम के निमित्त आयोजित कार्यकर्मों की श्रंखला में आईआईटी पलक्कड़, केरल के प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 26 मई 2023 से 30 मई 2023 तक युवा संगम कार्यक्रम के उद्देध्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश की परम्परा, प्रौधोगिकी, पर्यटन, परस्पर सम्पर्क, संस्कृति व धार्मिक परम्पराओ को जानने व समझने का प्रयास किया । 30 मई 2023 को आईआईटी पलक्कड़ के प्रतिनिधि मंडल के लिए विदाई समारोह का आयोजन एमएनएनआईटी इलाहाबाद में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो0 रमा शंकर वर्मा ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईआईटी इलाहाबाद के निदेशक प्रो0 मुकुल शरद सुताओने जी थे।

Event Date: 30-05-2023